उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में कर्ज के रुपये न लौटाने पर एक शख्स को गोली मार दी गई। पेट में गोली लगने के बाद पीड़ित सोनू (45) को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। ज्योति नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर वजीराबाद निवासी आरोपी आर्यमान (35) की तलाश कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सोनू परिवार के साथ ज्योति नगर इलाके में रहता है। वह पेशे से चालक है। कुछ समय पूर्व सोनू ने आर्यमान से ब्याज पर 10 हजार रुपये उधार लिये थे। हर माह वह इसका ब्याज चुका रहा था। पिछले माह आर्थिक तंगी के कारण वह आर्यमान को न तो रकम वापस कर पाया और न ही ब्याज दे पाया। इस पर आर्यमान ने सोनू से अपने रुपये वापस मांगना शुरू कर दिया। सोनू ने कुछ समय मांगा, लेकिन आर्यमान इसके लिए तैयार नहीं हुआ। आरोप है कि शुक्रवार को आर्यमान ने सोनू को ज्योति नगर स्थित मीत नगर फ्लाईओवर के पास बुलाया। यहां रुपये मांगने पर सोनू ने पैसे न होने की बात की। इसी बात पर आर्यमान आग बबूला हो गया। उसने तमंचा निकालकर सोनू पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया।