परीक्षा रूम में मोबाइल बजा, टीचर ने परीक्षा की रद्द, छात्रा ने की खुदकुशी

 परीक्षा हॉल में मोबाइल की घंटी बजने के बाद पेपर निरस्त किए जाने से बारहवीं की छात्रा इतने तनाव में आ गई कि उसने पिता के साथ घर लौटते समय हजरत निजामुद्दीन स्थित बारापुला पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। पिता का कहना है कि मोबाइल रखने के आरोप मेें उसकी बेटी की परीक्षा निरस्त कर दी गई जिससे दुखी होकर उसने खुदकुशी कर ली। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।


पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पांडव नगर निवासी 18 साल की दीया लोदी कॉलोनी स्थित केंद्रीय विद्यालय सेंटर में अर्थशास्त्र की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देते वक्त उसके मोबाइल की घंटी बज गई जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने उसकी उतर पुस्तिका और मोबाइल जब्त कर लिया। इसके बाद उसके पिता को बुलाकर उसकी शिकायत कर परीक्षा निरस्त कर दी। वापस घर लौटते समय छात्रा इतनी तनाव में आ गई कि उसने बारापुला पुल पहुंचने पर पिता से उल्टी आने की बात कह कर गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद उसने पुल से छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक दीया के पिता सीए हैं। उनका आरोप है वह बेटी को अपने साथ मायूस होकर घर ले जा रहे थे। तभी बेटी ने तबियत खराब होने का बहाना बताकर गाड़ी रुकवाई और पुल से छलांग लगा दी। उनकी बेटी की गलती इतनी बड़ी नहीं थी कि उसका पेपर रद्द कर दिया जाए।