कोरोना वायरस के चित्र पर गोमूत्र का छिड़काव

कार्यक्रम के दौैरान शाकाहार की अपील करते हुए महाराज ने कोरोना के चित्र पर गोमूत्र का छिड़काव करने के साथ शाकाहार भोजन चढ़ाया। महाराज ने कहा कि कोरोना को शांत करने के लिए शाकाहार जरूरी है। 

जीवन का हिस्सा बनाएं गोमूत्र
-कोरोना से बचने के लिए हमें जीवन में गोमूत्र का सेवन करना चाहिए। मैंने भी इसलिए गोमूत्र का सेवन किया है। 
-सुनीता
-हमें गोमूत्र पर विश्वास कर इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इसी से हम कोरोना पर विजय पा सकते हैं। 
-काजल
-मैंने भी गोमूत्र और पंचद्रव्य का सेवन किया है। आगे भी कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए इसका सेवन करूंगा। 
-दीदेवार
-कोरोना पर काबू करना जरूरी हो गया है। इसलिए गोमूत्र के विकल्प से हम इस पर विजय पा सकते हैं। 
-डीएन सिंह